Next Story
Newszop

Jokes: एक जाट के 4 जवान छोरे थे.., जाट चाह रहा था कि उनकी जल्द से जल्द शादी हो जाये, इसी के चलते उसने अपने किसी नज़दीकी से रिश्ते की बात चलाई..!! पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

 शर्मिला (अपनी सहेली शीला से)- तुम्हारे पति हमेशा ही

घर समय पर कैसे पहुंचते हैं?

शीला- मैंने एक आसान-सा नियम बनाया हुआ है…

शर्मिला- वो कौन सा नियम है, जरा मुझे भी तो बता!

शीला- मैंने अपने पति को चमका कर रखा है कि रोमांस

ठीक रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा, चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं!!

Joke 2:

लड़की गले लगकर लड़के के कान में बोली…

लड़की- कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल धड़कने लगे

लड़का- वो पीछे तेरा बाप खड़ा है, ऐसे ही

चिपकी रह वरना पकड़ी जायेगी !!

image

Joke 3:

एक आदमी सत्संग सुनकर आया और अपनी

बीवी को घर से निकाल नौकरानी से शादी कर लिया.

ये देख रिश्तेदारों ने पूछा….

रिश्तेदार- ऐसा क्यों कर रहे हो?

आदमी- वो बाबा ने कहा था कि, “माया को छोड़,

शांति के साथ रहो”!!!

Joke 4:

पप्पू- तुम ओपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आये..?

चिंटू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत,

हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, ये तो बस एक छोटा सा ओपरेशन है…

पप्पू- तो इस में डरने वाली कौन सी बात है, सही ती कह रही थी नर्स..

चिंटू- साले, वो मुझ से नहीं डाक्टर से कह रही थी…!

image

Joke 5:

एक जाट के 4 जवान छोरे थे..!

जाट चाह रहा था कि उनकी जल्द से जल्द शादी हो जाये..

इसी के चलते उसने अपने किसी नज़दीकी से रिश्ते की बात चलाई..!!

रिश्ते की बात करने लड़की वाले जाट के घर आये..!

सब कुछ देख परख के लड़की के पिता ने जाट से पूछा- “चौधरी साहब, लड़के क्या करते हैं?”

चौधरी- मुझे लगता है ये चारों के चारों डॉक्टर हैं..!

लड़की का पिता- लगता है क्या मतलब?

आपको इन के बारे में कुछ नहीं पता क्या? ये बात तो जँची नहीं चौधरी साहब..!

चौधरी- जँच तो मेरे भी ना रही पर बात यह है कि, मैं इन चारों से कुछ भी पूछ लूँ तो फौरन कहते हैं,

“तेरे को क्या बीमारी है..?

Loving Newspoint? Download the app now